Monday, February 24, 2020

तमिलनाडु : तरबूज पर उकेरी मोदी, ट्रंप और ताजमहल की तस्वीरें

तमिलनाडु के फल और सब्जी पर नक्काशी करने वाले कलाकार एम. एलैंशेजियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ताजमहल की छवियों को तरबूज पर उकेरी।

राष्ट्रपति ट्रंप के भारत के दौरे के उपलक्ष्य में उन्होंने तरबूज पर यह चित्र उकेरे हैं। 31 वर्षीय कलाकार एम. एलैंशेजियन ने 150 रुपये रुपये की कीमत वाले पांच किलो के तरबूज पर चित्र उकेरे हैं।

पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ममल्लापुरम यात्रा के दौरान भी कलाकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति की छवियों को चार किलो वजन वाले तरबूज पर उकेरा था।

एलैंशेजियन ने आईएएनएस से कहा, ‘तीन चित्रों मोदी, ट्रंप और ताजमहल के चलते इस बार मैंने नक्काशी के लिए एक बड़ा फल चुना है।’

कलाकार इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, दिवंगत भारतीय राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और दिवंगत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन की तस्वीरों को उकेर चुके हैं।

The post तमिलनाडु : तरबूज पर उकेरी मोदी, ट्रंप और ताजमहल की तस्वीरें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/tamil-nadu-pictures-of-ukeri-modi-trump-and-taj-mahal-on-watermelon/

No comments:

Post a Comment