कोरोना वायरस के कहर से से लोगों में खौफ है। इस वायरस से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में कोरोना के प्रकोप से 29 देशों में पर संकट छाया है। वहीं कारोबार को लेकर तो दुनिया के कई देशों में हालात खराब चल रहे हैं। कोरोना का असर वैश्विक कारोबार पर पड़ रहा है। कोरोना वायरस से राजस्थान के ज्वैलरी उद्योग को करोड़ों रुपये की चपत लग रही है।

कंपनी के कई देशों में 1000 से भी अधिक स्टोर्स हैं। भारत में निर्मित उत्पादों को यह कंपनी बिक्री करती थी। बताया जा रहा है कि पियर वन कंपनी के अब तक 500 से भी अधिक स्टोर्स को बंद किया जा चुका है। पूरे देश में निर्यातकों का 800 करोड़ रुपया अटक गया है।
कोरोना के असर से पीयर वन के दिवालिया होने के संकेत हैं। इससे राजस्थान के निवेशकों के 500 करोड़ रुपये डूब सकते हैं। कोरोना ने अमेरिका की सबसे बड़ी होम फर्निशिंग चेन पीयर वन के दिवालिया होने से राजस्थान के हैंडी क्राफ्ट निर्यातकों को बड़ा झटका लगा है। जयपुर, जोधपुर सहित कई जिलों के हैंडी क्राफ्ट निर्यातकों की सारी उम्मीदें नुकसान में जाती दिख रही है। ऐसे में राज्य के निर्यातकों के लिए एक बड़ा धक्का लगा है। हाल ही में आस्ट्रेलिया में भी एक प्रमुख आयातक के दिवालिया घोषित होने से यहां के निर्यातकों के 50 करोड़ रुपये डूब गए थे। ऐसे में अब राजस्थान के हैंडिक्राफ्टा उद्योग के लोगों की चिंताएं बढ़ गई है।
The post हैंडी क्राफ्ट उद्योग में कोरोना वायरस का संक्रमण, करोड़ों के व्यापार पर संकट appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/corona-virus-infection-in-the-handicraft-industry-crores-of-business-crisis/
No comments:
Post a Comment