Sunday, February 2, 2020

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश के अमित शाह व जेपी नड्डा पर कांग्रेस पार्टी ने साधा यह निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी सत्ता में सुधार के लिए अपी प्रजोर प्रयास में जुटी है। दिल्ली में संशोधन की कवायद में जुटी भाजपा ने इस बार बिहार में अपनी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड जदयू के साथ राजधानी में गठबंधन किया है।

इसी कड़ी में बिहार के सीएम व ज़ीयू प्रमुख नीतीश कुमार रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा शेफ जेपी नड्डा के साथ एक मंच पर एनडीए के लिए प्रचार करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार दोनों नेताओं के साथ अलग-अलग मंच से एनडीए उम्मीदवार को जीताने की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री की यह जनसभा दिल्ली के बुराड़ी व संगम विहार इलाके में होगी। माना जा रहा है कि दोनों दलों की निगाहें दिल्ली में पूर्वाचंल और बिहार के लोगों के वोट पर लगी है।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश के अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ प्रचार करने पर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बोला है कि दिल्ली में दोनों हारे हुए खिलाड़ी हैं, इसलिए साथ चुनाव चुनाव की नौबत आई हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता ने बोला कि मैं तो कहता हूं कि दो-चार व पार्टियों को साथ लेकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह की अब चलने वाली नहीं है।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने भी हमला किया है। आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने बोला है कि डबज इंजर की सरकार का प्रभाव जनता देख रही है। बिहार को जिस तरह से कुछ नहीं मिला है उसी तरह दिल्ली को भी कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने बोला कि नीतीश कुमार चुनाव हारेंगे।

इधर, बीजेपी के नेता निखिल आनंद ने बोला कि पार्टी दिल्ली में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और हम जीत दर्ज करेंगे। वहीं, ज़ीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बोला कि नीतीश कुमार व अमित शाह के साथ चुनाव प्रचार से एनडीए को लाभ होगा।

उन्होंने बोला कि ज़ीयू का आधा विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव है। राजीव रंजन ने बोला कि कांग्रेस पार्टी व आरजेडी का कोई व कोई नहीं है। दोनों एक ही पार्टी की तरह हैं। हमारी लड़ाई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) से है।

The post दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश के अमित शाह व जेपी नड्डा पर कांग्रेस पार्टी ने साधा यह निशाना appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-congress-party-targeted-the-chief-minister-nitishs-amit-shah-and-jp-nadda-in-the-delhi-assembly-elections/

No comments:

Post a Comment