Sunday, February 2, 2020

पश्चिम बंगाल का खूबसूरत पर्यटन स्थल मुकुटमणिपुर, जानिए क्या है खास

पश्चिम बंगाल भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है, जो अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व के लिए जाना जाता है। कला-संस्कृति के क्षेत्र में यह राज्य विश्व भर में प्रसिद्ध है। ऐतिहासिक स्मारकों, महल, किलों, भवनों और समुद्री तटों की खूबसूरती के साथ यह राज्य हर तरह के पर्यटकों का स्वागत करता है। एक प्रकृति और इतिहास प्रेमी से लेकर यह स्थल एडवेंचर के शौकीनों के मध्य काफी लोकप्रिय है। दार्जिलिंग, कोलकाता, सुंदरवन, डुवर्स, कलिम्पोंग, शांतिनिकेतन, सिलीगुड़ी आदि यहां के सबसे ज्याद भ्रमण किए जाने वाले स्थान हैं, जहां वर्षभर पर्यटकों का आगमन लगा रहता है। वैसे इन सब के अलावा भी यहां बहुत से ऐसे स्थल हैं, जो आपकी यात्रा को शानदार बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको पश्चिम बंगाल के खूबसूरत पर्यटन स्थल मुकुटमणिपुर के बारे में बताने जा रहे हैं, जानिए यह स्थल आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है। मुकुटमणिपुर के बारे में मुकुटमणिपुर, पश्चिम बंगाल स्थित एक खूबसूरत स्थल है जो अपने बांध के लिए जाना जाता है। यह बांध स्थल बांकुडा से लगभग 55 कि.मी की दूरी पर कुमारी और कंगसाबती नदी के संगम पर स्थित है। पहाड़ियों और और हरे-भरे जंगलों से घिरा यह स्थल पर्यटकों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है।

बांध से बने इसे बड़े जलाशय की खूबसूरती देखने लायक है। सूरज की रोशनी में चमकता जलाशय का नीला पानी सबका ध्यान आकर्षित करता है। खासकर यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त देखने लायक है। उगते सूरज की हल्की रोशनी इस जलाशय को प्रज्वलित करने का काम करती है, और शाम का वक्त सुकून भरा एहसास कराता है।

एक शानदार अवकाश के लिए आप यहां की सैर का प्लान अपने परिवार या दोस्तों के साथ बना सकते हैं। कुटमणिपुर एक खास स्थल है, अगर आप शहरी की व्यस्त जिंदगी से तंग आ गए हैं, तो यहां सुकून के कुछ पल बिताने के लिए आ सकते हैं। खासकर प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए यह स्थल काफी ज्यादा मायने रखता है। अज्ञात स्थल के जिज्ञासु भी यहां आ सकते हैं।

मुकुटमणिपुर जलाशय के अलावा यहां जैन तीर्थ स्थल अंबिकानगर का प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा आप यहां कंगसाबती डैम, यहां मौजूद द्वीप की सैर भी कर सकते हैं। रोमांच को जारी रखने के लिए आप यहां फेर्री घाट पर जा सकते हैं, जहां पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। आने का सही समय मुकुटमणिपुर ग्रीष्मकाल के दौरान अत्यधिक उष्मा प्राप्त करता है, इसलिए आप यहां का प्लान मॉनसून या मॉनसून के बाद बना सकते हैं।

सर्दियों का समय यहां आने का सबसे आदर्श समय माना जाता है, आप यहां दिसंबर से लेकर मार्च के बीच आ सकते हैं जनवरी का महीना काफी भीड़भाड़ वाला होता है, नया साल मनाने के लिए यहां दूर-दूर से पर्यटकों का आगमन होता है। अगर आपको भीड़भाड़ पसंद नहीं तो आप जनवरी के अलावा फरवरी या मार्च की शुरुआत में यहां आ सकते हैं। कैसे करें प्रवेश आप मुकुटमणिपुर परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते हैं, यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा कोलकाता स्थित दमदम एयरपोर्ट है, जो यहां से 265 कि.मी की दूरी पर स्थित है। रेल सेवा के लिए आप बांकुडा रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों से भी पहुंच सकते हैं, कोलकाता के जरिए आपको मुकुटमणिपुर तक के लिए सुगम सड़क मार्ग मिल जाएंगे।

The post पश्चिम बंगाल का खूबसूरत पर्यटन स्थल मुकुटमणिपुर, जानिए क्या है खास appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/beautiful-tourist-destination-of-west-bengal-mukutmanipur-know-what-is-special/

No comments:

Post a Comment