Saturday, February 22, 2020

आप भी अपने घर को रौशनी की चादर में दीजिए लपेट

हमेशा दो तरह के लोग पाए जाते है, पहले जिन्हे रात की रौशनी में सुकून मिलता है और दूसरे जो हर तरफ बस रौशनी को ही निहारते रहते है। हमारे घर का भी ऐसा ही माहौल होना चाहिए। या तो रौशनी से भरा या रात की वो चांदनी वाली रौशनी। आज हम आपके लिए घर को रौशनी की चादर में लपेटने के बहुत सारे आइडियाज लाए है। यह आपके घर के रूह में एक नै जान डाल देगी।

आपके रूम या घर में रौशनी बढ़ने से दो फायदे होंगे एक तो आपका घर बहुत साफ़ दिखेगा और क्लासी भी नजर आएगा।

छोटा कमरा हो या बड़ा कमरा दोनों तरह जे रूम में रौशनी अपना कमाल दिखा देती है।

शीशे पर भी रौशनी का जादू दिख ही जाता है।

स्ट्रिंग्स लाइट से तो आप पूरा घर ही सजा सकते है।

The post आप भी अपने घर को रौशनी की चादर में दीजिए लपेट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/you-can-also-wrap-your-house-in-a-sheet-of-light/

No comments:

Post a Comment