काफी सारी लड़किया अपने बैली फैट का लेकर काफी परेशानी रहती है और जब भी उनको सज-धज कर कही जाना होता है तो उनको काफी दुख होता है कि वह अपनी पसंदीदा ड्रेस नही पहन सकती है।हमेशा अपने बैली फैट को छुपाने के लिए एक ही स्टाइल के कपडे पहनने पड़ते है।लेकिन आपको अब ऐसे परेशानी नही होगी क्योकि आज हम आपको ऐसी सिचुएशन ने निकालने का एक नया स्टाइल हैक्स बताने वाले है जिसके द्वारा आप बेहद आर्कषक और खूबसूरत दिखाई देंगे।

हमारे इस नये ड्रेसिंग हैक्स को अपनाकर आप अपने बैली फैट को काफी हद तक दबा भी कर सकती है। जैसा कि इस बात को करीब सब लोग जानते है कि वर्टीकल पैटर्न के कपड़ों में आप अपनी हाइट से ज्यादा लम्बे दिखाई देते है और लंबाई ज्यादा दिखाई देने के कारण इसमें आप पतली भी दिखाई देती है।
इसलिए बैली फैट से परेशान लड़किया वर्टीकल पैटर्न को अपनाते हुए खड़ी धारी वाले कपडे पहन सकती है।इसके अलावा रफल टॉप एक ऐसा आउट फिट है, जो आपकी बैली फैट की समस्या का काफी हद तक कम करने के साथ ही आपको आर्कषक भी बनाता है।
इसकी लूज फिटिंग आपके बैली फैट को छिपाने में मदद कर सकती है।हम आपको हाई-वेस्ट पेंट पहनने का भी सुझाव दे रहे लेकिन इसमें टॉप को अंदर करते हुए हल्का सा बाहर की ओर पुल करें ताकि हल्का सा बॉक्सी इफेक्ट पड़ता दिखाई दे।इसको अपनाने से आप पतली तो दिखेंगी ही साथ में लंबी और आर्कषक भी नजर आएंगी।
बैली फैट का एक बेहर इलाज पेंसिल स्कर्ट को माना जा सकता है क्योंकि हर तरह के बॉडी शेप को सूट करती है।
The post बैली फैट के कारण ना हो परेशान, अपनायें इस स्टाइल हैक्स को और बने बेहद आर्कषक appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/do-not-get-upset-due-to-belly-fat-adopt-this-style-hacks-and-become-very-attractive/
No comments:
Post a Comment