Saturday, February 22, 2020

चेह​रे पर किए जाने वाले अधिक मेकअप से खतरा, ज्यादा फेशियल त्वचा के लिए होता नुकसान दायक

बढ़ते प्रदूषण के कारण जहां हमारा त्वचा अपना निखार खो रही है वहीं चेहरे के खूबसूरत बनाने के लिए किया जाने वाला फेशियल भी हमारी त्वचा के लिए एक खतरा बनाता जा रहा है।अधिकतर महिलाएं आपने चहेरे की खूबसूरती और निखार को बढ़ाने के लिए फेशियल का इस्तेमाल करती है। हालांकि फेशियल करवाते ही चेहरे की चमक और निखार काफी बढ़ जाता है। लेकिन बार-बार और जरूरत से ज्यादा फेशियल करवाने से हमारी त्वचा पर घातक असर देखने को ​मिलते है।

आपको पता है कि जब भी चेहरे पर फेशियल किया जाता है तो कई प्रकार की केमिकल युक्त क्रीम और लोशन का इस्तेमाल किया जाता है जो कि अधिक देर तक रहने और बार—बार फेशियल करवाने से हमारी त्वचा पर घातक प्रभाव ड़ालता है और त्वचा में खुजली और दाग-धब्बे की समस्या पैदा कर देता है।

फेशियल के दौरान चेहरे पर खराब ब्रेंड के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल किया जाना भी हमारी त्वचा में एलर्जी के खतरे का बढ़ देता है।इसलिए फेशियल करवाते समय ऐसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करे जो आपकी त्वचा को हानि ना पहुंचता हो।

इसके अलावा बार—बार फेशियल करवाने से आपकी त्वचा से नैचरल नमी और निखर के चले जाने का खतरा भी रहता है और अधिक फेशियल करवाने से हमारी त्वचा का निखार बढ़ने की बजाय कम होने की संभावना भी रहती है।

वहीं बार—बार फेशियल करवाने से और चेहरे पर अधिक देर तक फेशियल के बने रहने से हमारे चेहरे की त्वचा के पोर्स खुल जाते है और चेहरे त्वचा पर दाग-धब्बे,कील मुहांसो की समस्या बन जाती है जो कि आपके चेहरे की सुदंरता को बिगड़ सकता है।

The post चेह​रे पर किए जाने वाले अधिक मेकअप से खतरा, ज्यादा फेशियल त्वचा के लिए होता नुकसान दायक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/danger-due-to-more-makeup-on-face-damage-to-more-facial-skin/

No comments:

Post a Comment