Wednesday, March 4, 2020

दुनिया की सबसे शुभ राशियां,2020 से 2030 तक आसमान छू रहा है इन राशियों का भाग्य

अगर कोई भी लड़का या लड़की कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,अगर वह इस साल मेहनत करेंगे तो वह जरूर सफलता पाऐगा। आने वाले समय में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने क्षेत्र के कुशल हीरो बनेंगे। जो लोग बिजनेस करते हैं जो अपने बिजनेस में निवेश कर सकते हैं लेकिन सावधानी से। हमेशा आप उन लोगों के साथ रहे जो आपसे एक लेवल आगे हैं।

आने वाले समय में आपके अंदर बहुत बदलाव आने वाले हैं इसलिए आप कोई भी कार्य ध्यानपूर्वक करें। अगर आप से कोई गलती हो गई हो तो उसे स्वीकार करें और आप उसे उस गलती से सीखे और दोबारा उसी काम को ध्यानपूर्वक और सीरियस होकर करें।

आपके लाइफ में भगवान शनि देव तथा भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद जरूर होना चाहिए इसलिए आप शनिवार या मंगलवार को हनुमान जी की पूजा आराधना जरूर करें।

आप मनी के पीछे मत भागे स्किल्स और नॉलेज के पीछे भागे एक दिन पैसा जरूर आएगा। आपके कुछ मित्र आप को छोड़ सकते हैं इसलिए घबराए नहीं अकेले चलने की हिम्मत रखें और खुद कॉन्फिडेंट रहे ।

आने वाले साल में आप आपसे किसी से प्रेम हो सकता है इसलिए थोड़ा सोच समझकर ही आगे बढ़िए। दोस्तों आप कठिन परिश्रम करते रहिए अपना दिन खराब मत करिए। इनमें से मेष कुंभ सिंह कन्या राशि का भाग ज्यादा उज्जवल दिखाई दे रहा है लेकिन बाकी वाले लोग काफी कठिन परिश्रम करें आपके साथ भगवान अच्छा करेगा।

The post दुनिया की सबसे शुभ राशियां,2020 से 2030 तक आसमान छू रहा है इन राशियों का भाग्य appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-most-auspicious-zodiac-signs-in-the-world-the-sky-is-the-fortune-of-these-zodiac-signs-from-2020-to-2030/

No comments:

Post a Comment