हिंदू धर्म के अनुसार भारत के चार-धाम सबसे पवित्र हैं। हर इंसान को अपने जीवन में इन धामों की यात्रा करनी चाहिए। इससे जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और इंसान को यस की प्राप्ति होती हैं। साथ ही साथ उनकी जिंदगी सफल हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत के उन चार धामों के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।भारत के चार-धाम।1 .यमुनोत्री,2 .गंगोत्री,3 .केदारनाथ

4 .बदरीनाथ धामकैसे करें इसकी शुरूआत।शास्त्रों के अनुसार चारों मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही आधिकारिक रूप से चार धाम की यात्रा की शुरूआत होती हैं।वैसे तो चारधाम यात्रा हर साल अप्रैल या मई के महीने में शुरू होती है और अक्टूबर-नवंबर में खत्म हो जाती है। लेकिन सितंबर का महीना इस यात्रा का सबसे अच्छा सीजन होता है क्योंकि जून से अगस्त के बीच इस इलाके में भारी बारिश होती है, जिसकी वजह से तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर आप चार-धाम यात्रा पर जा रहें तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें।
1 .आपको बता दें की यमुनोत्री को चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव कहा जाता है। यहां यमुना का पहाड़ी शैली में बना मनमोहक मंदिर है और मंदिर के पास ही खौलते पानी का स्रोत है जो तीर्थ यात्रियों के आकर्षण का केंद्र है .2 .चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री है। यमुनोत्री के दर्शन कर तीर्थ यात्री गंगोत्री में गंगा माता की पूजा के लिए पहुंचते हैं।
3 .चारधाम यात्रा का तीसरा पड़ाव केदारनाथ धाम है जो उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में आता है।4 .चारधाम यात्रा का चौथा और अंतिम पड़ाव बद्रीनाथधाम हैं।
The post जानें भारत के चार-धाम कौन कौन से हैं, कैसे होती है इसकी शुरूआत appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/know-which-are-the-char-dham-of-india-how-it-starts/
No comments:
Post a Comment