Tuesday, March 24, 2020

सीबीएसई ने कोरोना पर स्टूडेंट्स के लिए शुरू की हेल्पलाइन, ये संख्या हैं

  • कोरोना को लेकर सीबीएसई ने जारी की टेली हेल्पलाइन
  • यहां दिए जा रहे हैं नंबर, मनोवैज्ञानिक हेल्पलाइन भी खुली
  • घर पर लॉकडाउन के दौरान कैसे करें डे प्लान, ये भी जानें

केंद्रीय माध्यमिक श‍िक्षा बोर्ड ने देश भर में बढ़ते कोरोना के गंभीर संकट से स्टूडेंट्स काे ज्यादा से ज्यादा आगाह करने के लिए नए टेली हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

ये नंबर छात्रों के लिए कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों पर जानकारी देने के लिए जारी किए गए हैं. ये हेल्पलाइन मुख्य रूप से दुनिया में महामारी का रूप ले रहे कोरोना वायरस पर जागरूकता पैदा करने के लिए छात्रों के लिए स्थापित की गई है. बता दें कि सीबीएसई की ओर से शुरू की गईं ये हेल्पलाइन पूरी तरह निशुल्क है.

हालांकि, सभी बोर्ड के कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर, सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने हुए इस तरह के सुरक्षा कारकों को प्रोत्साहित करना अनिवार्य हो गया है. सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार बोर्ड को लगता है कि यह पहल हालांकि छोटी है लेकिन इसे अबाधित रूप से जारी रहना चाहिए. बोर्ड ये सुव‍िधा कल यानी 24 मार्च से 31 मार्च तक या फिर 31 मार्च के आगे भी अगली घोषणा तक जारी रख सकता है. हेल्पलाइन सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

10.00 am – 1:30 pm

  1. 1. 9899991274
  2. 2. 8826635511
  3. 3. 9717675196
  4. 4. 9999814589
  5. 2.00 बजे से 5.00 बजे तक
  6. 1. 9811892424
  7. 2. 9899032914
  8. 3. 9599678947
  9. 4. 7678455217
  10. 5. 7210526621

बोर्ड ने कहा है कि ये हेल्पलाइन मुख्य रूप से छात्रों को दिशा-निर्देशों का पालन करके खुद को और दूसरों को बचाने के तरीके के बारे में जागरूक करने के लिए है. इसके अलावा हेल्पलाइन में विशेषज्ञ ये भी बताएंगे कि लॉकडाउन के दौरान घर पर पढ़ाई कैसे करें और प्रभावी ढंग से अपने दिनों की योजना कैसे बनाएं.

इसके अलावा सीबीएसई मनोवैज्ञानिक हेल्पलाइन 31 मार्च 2020 तक टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर IVRS के माध्यम से सहायता प्रदान करना जारी रखेगा.

The post सीबीएसई ने कोरोना पर स्टूडेंट्स के लिए शुरू की हेल्पलाइन, ये संख्या हैं appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/cbse-launches-helpline-for-students-on-corona-these-numbers-are/

No comments:

Post a Comment