नारी शक्ति को बढ़ावा देने वाली इंडियन डिजाइनर अनीता डोंगरे फैशन वर्ल्ड में जाना-माना नाम है। हाल ही में उन्होंने कोरोना (COVID-19) की जंग लड़ने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की मेडिकल मदद करने की घोषणा की है। यह उन्होंने अपने छोटे स्तर पर काम करने वाले कर्मियों,पार्टनर्स और वो हर इंसान जिनके पास चिकित्सा बीमा नहीं है, उनके लिए खास कदम उठाया है।
उनका यह फैसला उन लोगो की मदद की मदद करने के लिए है जो शायद इस महामारी से अकेले न लड़ पाएं। अनीता डोंगरे की फाउंडेशन ऐसी हालात में अपने कर्मियों के साथ खड़ी है। वैसे देखा जाए तो यह हर संस्था के लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन साबित होने वाली है।
क्या है इस फैसला का मकसद ?
हाउस ऑफ़ अनीता डोंगरे ने यह फैसला उन सभी लोगों की परवाह करते हुए लिया है जिन्होंने उनका हर कदम पर साथ दिया है। भारत में फैलते इस महामारी ने सबको हिला कर रख दिया है। ऐसे में लोगों का एक-दूसरे को मदद करना बेहद मददगार साबित हो सकता है। अब तो भारत में लॉकडाउन का भी आर्डर पास कर दिया गया है।
The post कोरोना ID-19: 1.5 करोड़ रु. देगी डिजाइनर अनीता डोंगरे, ऐसे लोगों की करेंगी मदद appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/corona-id-19-1-5-crore-rs-designer-anita-dongre-will-help-such-people/
No comments:
Post a Comment