Monday, March 2, 2020

मार्च के व्रत त्योहार: मार्च महीने में मनाई जाएगी होली, जानिए इस माह के प्रमुख व्रत त्योहार

आपको बता दें कि मार्च का महीना शुरू हो चुका हैं यह मौसम बहुत ही सुहावना होता हैं। इस महीने में कई सारे व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं। रंगों का महापर्व भी इसी महीने में मनाया जाएगा। इस महीने का आगाज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि से हुआ हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं मार्च महीने में पड़ने वाले प्रमुख पर्व और त्योहार, तो आइए जानते हैं।

3 फरवरी होलाष्टक आरंभ—
पंचांग के मुताबिक फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक शुरू हो जाता हैं यह तिथि तीन मार्च को पड़ रही हैं यानी होलाष्टक तीन मार्च से शुरू और नौ मार्च को समाप्त होगा।

9 मार्च होलिका दहन—
हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक होलिका दहन की परंपरा भक्त और भगवान के संबंध का अनोखा एहसास हैं।

10 मार्च होली—
आपको बता दें कि 10 मार्च के इस पावन दिन पर रंगों की होली खेली जाएगी।

16 फरवरी कालाष्टमी व्रत—
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती हैं इस दिन विशेष रूप से शिव के रौद्र रूप काल भैरव की आराधना का दिन होता हैं। इस दिन व्रत और उपवास व पूजा पाठ किया जाता हैं।

19 फरवरी पापमोचनी एकादशी व्रत—
शास्त्रों में एकादशी तिथि को बहुत ही पवित्र माना जाता हैं साल में कुल 24 एकादशी होती हैं चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहा जाता हैं मान्यता हैं कि इस दिन जो मनुष्य भक्ति भाव से व्रत रखता हैं उसके सभी पापों का नाश हो जाता हैं।

21 फरवरी शनिप्रदोष व्रत—
शिव की साधना और उपासना के लिए प्रदोष व्रत बहुत ही फलदायक माने जाते हैं यह व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी वाले दिन मनाया जाता हैं यह व्रत शनिवार को पड़ने के कारण ही इसे शनि प्रदोषम कहा जा रहा हैं

25 फरवरी चैत्र नवरात्रि प्रारंभ—
बता दें कि नवरात्रि हिंदू धर्म का पावन पर्व होता हैं चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 25 मार्च से हो रहा हैं शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि बहुत ही विशेष माना जाता हैं।

The post मार्च के व्रत त्योहार: मार्च महीने में मनाई जाएगी होली, जानिए इस माह के प्रमुख व्रत त्योहार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/fasting-festival-of-march-holi-will-be-celebrated-in-the-month-of-march-know-the-major-fast-festival-of-this-month/

No comments:

Post a Comment