वास्तुशास्त्र की तरह ही फेंगशुई शास्त्र भी व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व रखता हैं वही फेंगशुई के अनुसार हर क्रिस्टल का अपना अलग मतलब और प्रयोग का तरीका होता हैं। जैसे कि गुलाबी स्फटिक का प्रयोग जीवन में प्यार और रोमांस को पाने के लिए किया जाता हैं

वही अमिथिस्ट क्रिस्टल पेड़ का प्रयोग मानसिक और आध्यातमिक शांति को प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता हैं तो इस तरह हर एक फेंगशुई क्रिस्टल का अलग अलग और खास महत्व होता हैं। तो आज हम आपको इन्हीं की मदद से जीवन में कैसे बदलाव लाया जा सकता हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
बता दें कि गुलाबी स्फटिक का प्रयोग जीवन में प्यार को पाने के लिए अधिक किया जाता हैं अगर आप इस फेंगशुई आइटम को घर के साउथ वेस्ट कोने में रखते हैं तो आपका वैवाकि जीवन बहुत ही खुशहाल हो सकता हैं
वही गुलाबी स्फटिक आपको हार्ट शेप, लॉकेट, ब्रेसलेट, पेंसिल की शेप और अंगूर के गुच्छों की शेप में भी मिलता हैं। वही अमिथिस्ट पर्पल शेड का एक पत्थर होता हैं इसे धार्मिक स्टोन भी माना जाता हैं जिसे घर में रखना आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
यह स्टोन घरवालों को हमेशा ही सकारात्मक और अपने कार्यों के प्रति उजागर रखेगा। अगर घर में किसी को बुरे सपने आते हैं तो सोते वक्त उसके सिरहाने इस स्टोन को रख दें। वही गुस्से पर नियंत्रण करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता हैं।
The post फेंगशुई क्रिस्टलस दूर करेंगी जीवन की छोटी बड़ी परेशानियां appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/feng-shui-crystals-will-overcome-lifes-small-problems/
No comments:
Post a Comment