हिन्दू धर्म में गंगा नदी को मां का दर्जा दिया गया है और इसके जल को पवित्र जल माना गया है। मान्यता है कि गंगा जल से पापों का नाश होता है और हमारे पितृ देवताओं को दोष मुक्ति प्राप्त होती है। इसके अलावा मान्यता यह भी है कि गंगा जल कभी भी खराब नहीं होता और वह किसी भी चीज को शुद्ध कर सकता है। वास्तु शास्त्र में भी गंगाजल के प्रयोग से कई दोषों को दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
1. घर में नियमित गंगाजल का छिड़काव करने से वास्तुदोष दूर हो जाते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
2. बच्चों को अगर डरावने सपने आते हों तो सोने से पहले उनके बिस्तर पर गंगाजल छिड़क दें।
3. गंगाजल को घर में रखने से हमेशा सुख-संपदा बनी रहती है।
4. गंगाजल अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपको सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
5. घर को परेशानियों ने घेर रखा है तो गंगाजल को पीतल की बोतल में भरकर उत्तर पूर्व दिशा में रखें। सुबह जब भी घर का मुख्य दरवाजा खोलें तो उसी गंगाजल का छिड़काव अवश्य करें।
The post गंगा जल का प्रयोग दूर करें वास्तु दोष, जानें खास उपाय appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/use-the-water-of-ganga-to-remove-vastu-defects-know-special-measures/
No comments:
Post a Comment