Saturday, March 21, 2020

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने सैनिटाइजर व फेस मास्क के दाम किए तय

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए सरकार ने सैनिटाइजर व फेस मास्क के दाम तय कर दिए हैं। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए इस विषय में जानकारी दी है।

उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण फैलने के बाद से मार्केट में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री व हैंड सैनिटाइजर के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है, इसलिए सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें फिक्स कर दी हैं।

केंद्र सरकार ने दो व तीन प्लाई वाले सर्जिकल फेस मास्क व हैंड सैनिटाइजर के दाम तय किए हैं। पासवान ने बोला है कि, “आवश्यक चीज अधिनियम के तहत 2 व 3 प्लाई मास्क में उपयोग होने वाले फैब्रिक की मूल्य वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी। 2 प्लाई मास्क की खुदरा मूल्य 8 रु। /मास्क व 3 प्लाई की मूल्य 10 रु। /मास्क से अधिक नहीं होगी। ”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हैंड सैनिटाइजर की 200 एमएल बोतल की खुदरा मूल्य 100 रुपये से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की मूल्य भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून, 2020 तक सारे देश में लागू रहेंगी। “

The post देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने सैनिटाइजर व फेस मास्क के दाम किए तय appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/due-to-the-rising-outbreak-of-corona-virus-in-the-country-the-government-fixed-the-price-of-sanitizer-and-face-mask/

No comments:

Post a Comment