Tuesday, March 24, 2020

कोरोना की वजह से भारत में स्मार्टफोन फैक्ट्रियां हुईं बंद, बढ़ेंगे दाम

कोरोना वायरस अपने प्रकोप दिखा रहा है और वाणिज्य व उत्पादन कार्यक्रम सभी रुक गए हैं। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अपील कर रही हैं। देशभर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ते देख सैमसंग, ओप्पो और वीवो ने भारत में इस महीने की 25 तारीख तक स्मार्टफोन का उत्पादन रोक देने का फैसला किया है। भारत में कई राज्यों में लॉक डाउन घोषित करने से मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने यह फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से लॉक डाउन घोषित करने क्रम में उस राज्य के नोएडा में स्थित सैमसंग, ओप्पो, वीवो कंपनियों के मैन्युफैक्चिरंग प्लांट्स बंद करने की स्थिति पैदा हो गई है। 25 मार्च तक या अगले आदेश मिलने तक ये प्लांट नहीं खुलेंगे। प्रति वर्ष 1.2 करोड़ स्मार्टफोन तैयार करने की क्षमता वाले ग्रेटर नोएड फैक्ट्री सैमसंग का सबसे बड़ा उत्पादन केंद्र है।

स्मार्टफोन सहित स्मार्ट टीवी, एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीनें जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस प्लांट में बनते हैं। नोएडा प्लांट बंद करने के बावजूद सैमसंग ने फैक्ट्री में काम करने वाले आर एंड डी कर्मचारियों को घरों से काम करने को कहा है। उसी तरह, वीवो ने भी अपने कर्मचारियों को घरों से काम करने को कहा है।

दूसरी ओर, एलजी ने अपने नोएडा और पुणे स्थित प्लांट्स में उत्पादन रोक दिया है। हालांकि पुणे, चेन्नई स्थित प्लांट्स में एरिक्सन और नोकिया अपने उत्पादन जारी रखे हुए हैं।
एरिक्सन सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों से फैक्ट्री में उत्पादन जारी रखी हुई है। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में स्मार्टफोन्स का उत्पादन चीन में होता है, लेकिन वहां कोरोना वायरस की वजह से भारत सहित अन्य देशों को स्मार्टफोन की निर्यात नहीं हो पा रहा है।

The post कोरोना की वजह से भारत में स्मार्टफोन फैक्ट्रियां हुईं बंद, बढ़ेंगे दाम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/smartphone-factories-shut-down-in-india-due-to-corona-prices-will-increase/

No comments:

Post a Comment