Tuesday, March 24, 2020

कोरोना महामारी के बीच ईरान में भारतीय क्रिकेटर के पिता फंस गए हैं

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया ठहर गई है. इंडिया में भी अब इसका असर दिखने लगा है. लेकिन इसी बीच खबर आई है कि भारत के एक क्रिकेटर के पिता ईरान में फंस गए है. क्रिकेटर का नाम है आनंद रंजन. आनंद महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं.

आनंद मध्य प्रदेश टीम के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल में भी खेल चुके हैं. आनंद आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे हैं.

ईरान इस समय कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. यहां पर 23,000 पॉज़ीटिव केस पाए जा चुके हैं. जबकि 1800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

आनंद ने सोमवार को अपने पिता के फंसे होने की बात बताई. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा,

”जिस तरह से भारत सरकार ईरान से बहुत से भारतियों को वापस ला रही है, मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पिता भी जल्द ही वापस आएंगे.”

उन्होंने बताया कि उनकी अपने पिता से बात हुई है. कहा,

”मेरे पिता ने मुझे बताया है कि दूतावास उन्हीं लोगों को ट्रेवल करने दे रही है, जिनका मेडिकल वो खुद से कर रही है. मुझे बताया गया है कि इससे निपटने के लिए दूतावास के पास आवश्यक चिकित्सा किट नहीं है, इसलिए समय निकलता जा रहा है. अगले एक हफ़्ते के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की अनुमति नहीं होने से हम नहीं जानते कि क्या होगा.”

आनंद ने आगे कहा,

”एकदम से आए इस संकट से हम सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं. हम उन्हें वापस लाना चाहते हैं. कम से कम वो हमारे साथ तो रहें.”

आनंद राजन 32 साल के तेज़ गेंदबाज़ हैं. उन्होंने कुल 40 फर्स्ट-क्लास मैचों में 124 विकेट चटकाए हैं. जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 20 मैचों में 15 और टी20 के 31 मैचों में 47 विकेट अपने नाम किए हैं.

आनंद ने आईपीएल में तीन सीज़न में हिस्सा लिया. 2011 से 2013 के बीच उन्होंने आठ मैच खेले थे.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर IPL खेलेंगे या नहीं?

The post कोरोना महामारी के बीच ईरान में भारतीय क्रिकेटर के पिता फंस गए हैं appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/indian-cricketers-father-trapped-in-iran-amid-corona-epidemic/

No comments:

Post a Comment