Wednesday, March 25, 2020

राजधानी के कई मंदिर आरती और ज्योति कलश स्थापित करने के बाद बंद किए गए, श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आने की अपील

पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है, ऐसे में अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक दावे से लगों में उम्मीद जगी है। अमेरिकी वैज्ञानिकों की मानें तो कोरोना वायरस को खत्म करने में इस नए टीके ने सफलता हासिल की है। हालांकि FDA किसी भी टीके को मंजूरी देने में काफी लंबा समय लगाता है। कोरोना की वैश्विक चुनौती और बिगड़े हालात देखते हुए अगले कुछ दिनों में इसे इलाज के लिए हरी झंड़ी मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि सार्स को खत्म करने में इस दवा ने अहम भूमिका निभाई थी। इस बार इस टीके में कोरोना वायरस के जेनेटिकल कोड के हिसाब से बदलाव किए गए हैं। कोरोना वायरस से लड़ने में इस टीके के नतीजे काफी आशाजनक हैं। यहां ये भी स्पष्ट कर दें कि कोरोना वायरस, सार्स का ही बिगड़ा रूप है।

अमेरिका वैज्ञानिकों की मानें तो उन्होंने कोरोना वायरस का टीका तैयार कर लिया है। वैज्ञानिकों ने इस टीके से कोरोना वायरस को खत्म करने में सफलता हासिल की है। चार देशों में इसके क्लिनिकल ट्रायल के बेहतर नतीजे आए हैं। अमेरिकी की डोनाल्ड ट्रंप सरकार जल्द इसके टीके तैयार करने की मंजूरी दे सकती है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन के मुताबिक अमेरिकी वैज्ञानिकों ने क्लोरोक्वीन और हाड्रोक्सिक्लोरोक्वीन के मिश्रण से एक टीका तैयार किया है। अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है। पिछले एक महीने से इस टीके के ट्रायल चीन, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में सफल रहा है। जिन मरीजों का इलाज इस टीके से किया गया है उनमें काफी प्रभावी नतीजे मिले हैं।

मोदी सरकार इस मामले में जल्द एक्शन ले सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगर किसी टीके को अमेरिका के FDA से मंजूरी मिल जाती है तो हम बिना देरी किए तुरंत भारत में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे सामान्य परिस्थितियों में भारत में किसी नई दवा को इलाज में लाने से पहले लंबी प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है। इस प्रक्रिया से मंजूरी मिलने में 3 महीने तक लग जाते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के टीके को बिना देरी मंजूरी मिल सकती है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने तैयार किया कोरोना वायरस का टीका ! चीन सहित चार देशों में दिखे बेहतर नतीजे

The post राजधानी के कई मंदिर आरती और ज्योति कलश स्थापित करने के बाद बंद किए गए, श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आने की अपील appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/many-temples-in-the-capital-were-closed-after-installing-aarti-and-jyoti-kalash-an-appeal-to-devotees-not-to-come-to-the-temple/

No comments:

Post a Comment