Wednesday, March 25, 2020

दिल्ली में दुकानदार, सब्जीवालों के लिए ई-पास जारी, केजरीवाल बोले- घर-घर पहुंचेगा सामान

कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद हमने कल देखा कि लोग जरूरी सामानों की दुकानों के बाहर लाइन लगा कर खड़े हो गए। मैं दोबारा लोगों से अपील करता हूं कि घबराकर खरीदारी मत कीजिए। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी।

दुकानदारों के लिए ई-पास जारी होगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं।

किसी भी तरह की समस्या के लिए हेल्पलाइन जारी
किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोगों के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से एक हेल्पलाइन जारी की गई है। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं।दिल्ली में 31 है संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम दिल्ली में एक कोरोना संदिग्ध मरीज मिला है। इसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि विभाग ने नियमों के तहत मरीज की दोबारा जांच कराने के लिए सैंपल पुणे स्थित आईसीएमआर की लैब को भेजा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आधिकारिक रूप से मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हो सकेगी।

The post दिल्ली में दुकानदार, सब्जीवालों के लिए ई-पास जारी, केजरीवाल बोले- घर-घर पहुंचेगा सामान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/shopkeeper-in-delhi-e-pass-issued-for-vegetable-people-kejriwal-said-goods-will-reach-home/

No comments:

Post a Comment