प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया छोड़ने के बयान से पर्दा हटा दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया है कि 8 मार्च महिला दिवस को अपना सोशल अकाउंट ऐसी महिलाओं को समर्पित करेंगे, जिनसे वो प्रेरित हैं। पीएम ने सस्पेंस से पर्दा हटाते हुए ऐलान किया है कि महिला दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे इस कैंम्पेन का कोई भी हिस्सा बन सकता है।

पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा है कि सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं के सुपुर्द किया जाएगा, जिनके काम और जीवन ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। पीएम मोदी के इस कैंपेन को संभालने के लिए कुछ चुनिंदा महिलाओं को अवसर मिलेगा। फेसबुक, अकाउंट, ट्विटर और इंस्टाग्राम महिला दिवस के दिन कोई भी महिला संभालकर संचालन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने #SheInspireUs साझा कर इंस्टाग्राम, ट्विट, यूट्यूब या फेसबुक पर अपनी वो कहानी बताएं, जिन महिलाओं से आपको प्रेरणा मिली है। जीवन की ऐसी कहानी बताकर कैंपेन का हिस्सा बन सकती है।
पीएम मोदी ने सोमवार रात को ट्वीट कर कहा था कि वह सोशल मीडिया के अपने अकाउंट को छोड़ने का वो विचार कर रहे हैं। पीएम मोदी के इस बयान के बाद फॉलोवर्स ने No Sir का उत्तर दिया। PM मोदी के फेसबुक पर उनके 4.4 करोड़, ट्विटर पर 5.3 करोड़ से अधिक, इंस्टाग्राम पर 3.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर 45 लाख सब्सक्राइबर हैं। सोशल मीडिया कंपनियों, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक के मालिकों के लिए भी ये चिंता का विषय बन गया था। 130 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए पीएम का एक ट्विट झटके से कम नहीं था।
The post पीएम मोदी नहीं छोड़ रहे सोशल मीडिया, जानिए रात के ट्वीट की सच्चाई appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/pm-modi-is-not-leaving-social-media-know-the-truth-of-night-tweet/
No comments:
Post a Comment