दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- अगर आपको पुलिस से किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में फोन करिए
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 23469536 ये नंबर सीधे पुलिस कमिश्नर साहब के दफ्तर का नंबर है। अगर आपको पुलिस से किसी भी तरह की दिक्कत आती है आप इस नंबर पर फोन कीजिए। पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हमारी है, लेकिन घरों से ना निकलें: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हमारी है। जिन लोगों की सेवाएं जरूरी हैं उनको पास देने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल या मीडिया वालों के पास आई कार्ड हैं लेकिन किराने की दुकान वालों के पास अगर आई कार्ड नहीं है तो वे हमें फोन करेंगे और हम ईपास जारी करेंगे। शाम तक नंबर जारी कर दिया जाएगा।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले- देश के लिए लॉकडाउन जरूरी, सामानों की कमी नहीं होने देंगे
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बहुत जरूरी है लेकिन मूलभूत जरूरतें पूरी होनी भी जरूरी हैं। हम आपकी सुविधाओं के लिए एलजी साहब, पुलिस और लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पैनिक होने की जरूरत नहीं है। दुकानों के ऊपर लाइन न लगाएं वरना असली मकसद कामयाब नहीं होगा।
The post दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले- देश के लिए लॉकडाउन जरूरी, सामानों की कमी नहीं होने देंगे appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/delhi-cm-kejriwal-said-lockdown-required-for-the-country-there-will-be-no-shortage-of-goods/
No comments:
Post a Comment