बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत को भला कौन नहीं जानता है। लेकिन आज से कुछ साल पहले कंगना की एक्टिंग हो या उनका स्टाइल लोग उन्हें इतना नहीं नोटिस करते थे। वहीं आज लोग उनके अतरंगी और क्लासी दोनों स्टाइल के बारें में बात करते रुकते नहीं है। आइए आपको उनके कुछ बेस्ट लुक्स की एक खास झलक दिखातें है।
अनारकली के साथ सलवार
कंगना ने राजस्थानी टच वाले अनारकली के साथ सलवार पहना है जो सतरंगी होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। अगर हम उनके ऑरेंज अनारकली की बात करें तो उनके लॉन्ग कुर्ते पर राजस्थानी घाघरे का बॉर्डर है।

ब्लैक क्लासी साड़ी
कंगना की ब्लैक साड़ी पर सिल्वर चैक वर्क है।राजस्थानी पर्ल चोकर के साथ उन्होंने रेट्रो टच देकर अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिया है।
फ्रीडा काहलो का लुक
हर हीरोइन फ्रीडा का लुक कॉपी करना चाहती है मगर कंगना ने तो इस लुक में भी अपना जलवा दिखा ही दिया।
अब हम आपको उनक कुछ लेटेस्ट लुक्स के झलक दिखातें है।
The post बॉलीवुड ही नहीं फैशन की भी रानी है कंगना appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/kangana-is-not-only-bollywood-but-also-queen-of-fashion/
No comments:
Post a Comment