Monday, March 23, 2020

बेटी को गोद में लेकर बालकनी में दिखे कपिल शर्मा, घंटी बजाकर कोरोना योद्धाओं को किया सलाम

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू रहा। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर शाम पांच बजे लोगों ने कोरोना के योद्धाओं को शुक्रिया कहने के लिए ताली और थाली बजाई। आम ही नहीं खास लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इस बीच मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपने घर की बालकनी में आए।

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बालकनी में खड़े दिखाई दे रहे हैं। सभी तालियां बज रहे हैं। थोड़ी देर में कपिल अपनी बेटी अनायरा को गोद में लेकर बालकनी में आए। उन्होंने एक घंटी ले रखी थी और बेटी का हाथ पकड़कर घंटी बजा रहे थे।

कपिल ने अपने फ्लैट की बालकनी से ड्रम भी बजाया। उनके साथ गायक मीका सिंह भी थे। मीका और कपिल एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। कपिल के पड़ोसी भी उनका ये शो देखने के लिए काफी उत्सुक थे। मीका जैसे ही कहते हैं कि कपिल शर्मा अब ड्रम बजाएंगे तो सभी उन्हें चीयर करने लग जाते हैं।

कपिल शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों को सलाम।’ बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से करीब हफ्ते भर पहले ही कपिल के शो की शूटिंग भी रोक दी गई थी। शो का बैकअप तीन-चार एपिसोड का ही होता है। ऐसे में अनुमान है पुराने एपिसोड ही टेलीकास्ट होंगे।

इससे पहले कपिल शर्मा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने मास्क लगा रखा है। कपिल ने कैप्शन में लिखा- ‘सावधानी में ही सुरक्षा है।’ साथ ही कपिल ने हाथ ना मिलाने की भी गुजारिश की। एक अन्य तस्वीर में कपिल हाथ जोड़कर नमस्ते करते नजर आए।

The post बेटी को गोद में लेकर बालकनी में दिखे कपिल शर्मा, घंटी बजाकर कोरोना योद्धाओं को किया सलाम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%a8/

No comments:

Post a Comment