चीनी केंद्रीय बैंक के डिप्टी गर्वनर छन यूलू ने कहा कि चीन में वित्तीय व्यवस्था का प्रचालन आम तौर पर स्थिर रहा है और वित्तीय बाजार भी स्थिर रहा है। मनी क्रेडिट का अपेक्षाकृत तेज विकास हो रहा है और राष्ट्रीय अर्थतंत्र महामारी के झटके में खड़ा हुआ है। चीन ने वैश्विक आर्थिक व वित्तीय स्थिरता के लिए अहम योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमान है कि चीन में चीजों के दामों में धीरे धीरे कमी आएगी। उन्होंने कहा कि हाल में विदेशों में महामारी के प्रकोप से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में डांवाडोल स्थिति आयी है। विश्व परिस्थिति ने भी चीन के आर्थिक विकास के लिए नयी चुनौती पेश की है। हाल में चीन में महामारी की रोकथाम की परिस्थिति आम तौर पर स्थिर रही है। चीन में अर्थव्यवस्था का दीर्घकालिक विकास अच्छा रहा है। चीन महामारी की रोकथाम और आर्थिक विकास की यथार्थ स्थिति के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लेगा और जटिल परिस्थिति से आई चुनौती का सामना करेगा।
छन ने कहा कि इस साल के पहले दो महीनों में सीपीआई की विकास दर 5.3 प्रतिशत थी, लेकिन उत्पादन की बहाली के बाद चीजों के दामों में कटौती की जा सकती है।
The post चीन में वित्तीय व्यवस्था का प्रचालन स्थिर appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/financial-system-operations-stable-in-china/
No comments:
Post a Comment