Monday, March 2, 2020

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

बीजेपी नेताओं के कथित भड़काऊ भाषणों का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक जा पहुंचा है। सोमवार को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। हर्ष मंदर ने कोर्ट में याचिका दाखिलकर तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस बोबेडे की पीठ ने की। अब अगली सुनवाई बुधवार को होनी है। वजह है कि कोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई को बुधवार तक टाल दिया है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर भी हिंसा को हवा देने का आरोप लगा है। खबरों के अनुसार, कपिल मिश्रा के बयानों के बाद ही दिल्ली के उत्तरी पूर्वी हिस्से में हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक बया दिया था। उनके इस बयान को विपक्ष ने उकसाने वाला करार दिया था। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पार जारी प्रदर्शन के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा था कि अगर तीन दिन में धरना स्थल खाली नहीं कराया तो हम सड़कों पर उतरेंगे और फिर आपकी (दिल्ली पुलिस) भी नहीं सुनेंगे।

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई थी। इस चुनावी रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ऐसे में वायरल वीडियो में लग रहे नारे विवादों से घिर गए थे। वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर मंच साझा कर रहे हैं और नारे लगाते हुए सुनाई पड़े हैं। देश के गद्दारों को….और गोली मारो जैसे नारे लगाए जा रहे थे।

The post बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/petition-filed-in-supreme-court-against-bjp-leaders-kapil-mishra-and-anurag-thakur/

No comments:

Post a Comment