Monday, March 2, 2020

विश्व कप में भारत का मुकाबला इस देश से, होगा रोचक

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अद्भत कारनामा किया है। दरअसल भारतीय टीम ने सेमीफाइनल से पहले सारे मैच में जीत दर्ज की है। अब ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय महिला टीम इस विश्व कप को अपने हाथों में उठाएगी। वही भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है।

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने सानदार कप्तानी से टीम को इस मुकाम पर ले जाकर खड़ा की हैं। वही चार टीमें समीफाइनल मे जगह बनाने में कामयाब हुई है। जिसमे पहली टीम भारत ही है। आपको बतादें कि ग्रुप ए में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश की टीम थी। वही भारत और आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिस्चित कर ली है।

भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने खेले चार मैच में से तीन में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक छठी बार महिला वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अभी सेमीफाइनल में भारतीय टीम किस देश से भिड़ेगी ये आखिरी लीग मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। नियम यह है कि ग्रुप ए की नंबर एक की टीम ग्रुप बी के दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला होगा। वहीं, नंबर ग्रुप ए की नंबर दो टीम ग्रुब बी के शीर्ष पर काबिज टीम से भिड़ेगी

The post विश्व कप में भारत का मुकाबला इस देश से, होगा रोचक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%aa-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ac/

No comments:

Post a Comment