Tuesday, April 7, 2020

बड़ा उठाने के साथ बाज़ार की शुरुआत, सेंसेक्स में 1300 अंक की आई तेजी

  • शुक्रवार को बाजार में आई बड़ी गिरावट थी
  • सेंसेक्स 2.39 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ था

वैसे तो सप्ताह की शुरुआत सोमवार को हो गई थी लेकिन भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला दिन मंगलवार रहा।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1300 अंक मजबूत होकर 29 हजार अंक के करीब था जबकि इसी दौरान निफ्टी 300 अंकों की बढ़त के साथ 88 अंकों के साथ रहा। स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 2.39 फीसदी यानी 675 अंक लुढ़क कर 27,590.95 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी की बात करें तो ये 170.00 अंक या 2.06 प्रति गिरकर 8,083 अंक पर रहा।

बता दें कि सोमवार को महावीर जयंती की वजह से बीईआई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुद्रा बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार बंद रहे। इसके अलावा चाहे फ्राइडे की वजह से 10 अप्रैल को भी बाजार बंद रहेगा।

अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल

इस बीच, अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया है। जॉर्जिया इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 1627.46 अंक यानी 7.73 प्रति के उछाल के साथ 22,679.99 पर चला गया। वहीं, एसएएसडीपी 500 भी 175.03 अंक यानी 8.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,663.68 पर चला गया, जबकि नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स भी 540.15 अंक यानी 7.03 फीसदी के उछाल के साथ 2,663.68 पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

The post बड़ा उठाने के साथ बाज़ार की शुरुआत, सेंसेक्स में 1300 अंक की आई तेजी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/market-starts-with-big-raise-sensex-rises-by-1300-points/

No comments:

Post a Comment