Friday, April 10, 2020

सकारात्मक रोगियों में बिहार में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है

बिहार के सिवान जिले में कोरोना वायरस से दो और मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, राज्य में सकारात्मक रोगियों की संख्या 60 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज सुबह जांच रिपोर्ट में दो और निवासियों के सीवान जिले के रघुनाथपुर ब्लॉक के पंजवार इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उनके पास 10 साल की लड़की और 28 साल का एक युवक है। कुमार ने कहा कि लड़की और युवक के संक्रमण का कारण रघुनाथ ब्लॉक के पंजवार गांव से 03 अप्रैल को युवक के संपर्क में आना बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि कोरोना पॉजिटिव है। वह 21 मार्च को खाड़ी देश ओमान से भारत आया था। सिवान में दो और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।

सीवान के 29, मुंगेर के सात, पटना के पांच, गया के पांच, गोपालगंज के तीन, बेगूसराय के पांच, नालंदा के दो, सारण का एक, लखीसराय का एक, भागलपुर का एक और नवादा का एक मामला सामने आया है। अब तक 17 लोग कोरोना संक्रमण से उबर कर घर लौट चुके हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है।

The post सकारात्मक रोगियों में बिहार में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/in-positive-patients-the-risk-of-corona-in-bihar-is-increasing-continuously/

No comments:

Post a Comment