Wednesday, April 8, 2020

जम्मू मेडिकल कालेज में शुरू की गई सुरंग की साफ-सफाई, लोगों ने कहा-गुड गोइंग

जम्मू मेडिकल कालेज परिसर में सोमवार को स्वच्छता सुरंग शुरू की गई। इस प्रयास की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। अस्पताल आने वाले डाक्टरों, रोगियों और उनके तीमारदारों को सुरंग से होकर गुजरने को कहा गया है ताकि को विभाजित 19 संक्रमण को फैलाने से रोका जा सके। इस सुरंग का उद्घाटन जम्मू नगर निगम के मेयर चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने किया।

इसी तरह की एक सुरंग श्रीनगर में भी संचालित की गई है। जानकारी के अनुसार इससे गुजरने पर कोई संक्रान बीस सेंकेंड में खत्म हो जाता है। बात अगर जम्मू कश्मीर की करतें तो सोमवार को तीन और मामला सामने आने के साथ ही को विभाजित 19 मरीजों की संख्या 109 पहुंच गई है। जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर उन लोगों की तलाश की जा रही है जो यात्रा करके आए हैं या फिर ऐसे लोगों के संपर्क में आए हैं।

The post जम्मू मेडिकल कालेज में शुरू की गई सुरंग की साफ-सफाई, लोगों ने कहा-गुड गोइंग appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/cleanliness-of-tunnel-started-in-jammu-medical-college-people-said-good-going/

No comments:

Post a Comment