Wednesday, April 8, 2020

नोएडा के 22 हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील- पूरी तरह से देखें

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 जिलों के कई हेलोस्पॉट्स को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है। इन जिलों में गौतमबुद्धनगर यानी दिल्ली से सटा हुआ नोएडा भी शामिल है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 22 जगहों को पूरी तरह से सील करने के आदेश जारी किए गए हैं। अब ये सभी हेलस्पॉट्स की लिस्ट जारी की गई है। जानिए नोएडा की कौन सी वो जगह हैं जहां पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

नोएडा में कुल 22 ऐसी जगहों को चुना गया है जहां कोरोना के कई मामले सामने आए हैं। यहां की सोसाइटी, गली-मोहल्लों को पूरी तरह से सील कर दी जाएगी। किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।
नोएडा के इन 22 हेलोस्पॉट को सील किया जाएगा

पूरी तरह से सील होने वाले क्षेत्रों में नोएडा सेक्टर 11, हाइड पार्क सेक्टर -78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, लोटस बोलवार्ड सेक्टर -100, एल्फा -1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन शीर सेक्टर -2, ग्रेटर नोएडा एंड पटले विलेज, लॉजिक्स ब्लुसम काउंटी सेक्टर -137, पारस टीयरा सेक्टर -137 नोएडा और वाजीपुर, इन्ट्स डॉल्केट जेटा -1 ग्रेटर नोएडा, ऐसिवल शीर सोसाइटी सेक्टर -150, सेक्टर 27-28, महक रेजिडेंसी, ग्राउंड नोएडा, जेपी विशनेटाउन सेक्टर -128, सेक्टर -44, विलेज-विसनोई पोस्ट-दुजाना दादरी, सेक्टर -37, विलेज-घोड़ी बछेड़ा, चौड़ा गांव सेक्टर -22, एमआई ओमिक्रॉन -3 ग्रेटर नोएडा, पाल ओलम्पिक गौर सिटी -2, सेक्टर 16, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर -93 बी, सेक्टर -5 और 8 जेजे कॉलोनी और डिजाइनर पार्क सेक्टर -62 शायिल है।

The post नोएडा के 22 हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील- पूरी तरह से देखें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/22-hotspots-of-noida-fully-sealed-fully-view/

No comments:

Post a Comment