Sunday, April 5, 2020

भाजपा स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने कहा – एकजुट और कोरोना वायरस से मुक्त भारत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज अपना 40वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वह कोरणा वायरस के खिलाफ लड़ाई में जरुरतमंद लोगों की मदद करें। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि 1980 में भाजपा की नींव पड़ी थी। प्रधानमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को कोरोना वायरस से मुक्त करें।’
पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर मैं सभी कार्यकर्ताओं से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों की मदद करने और हमारे स्वास्थ्य के लिए दिन-रात काम करने वालों का उत्साहवर्धन व आभार प्रकट करने का अनुरोध करता हूं।’

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘भारत के लोकतंत्र की सच्ची वाहक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की समस्त कार्यकर्ताओं व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा एवम सिद्धांतों से भाजपा ने सदैव राष्ट्रहित के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भाजपा भारत की गौरवशाली संस्कृति के अनुरूप देश के पुनर्निर्माण और गरीब कल्याण की कल्पना को साकार कर रही है। हमें गर्व है कि आज इस विषम परिस्थिति में भाजपा का हर कार्यकर्ता कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में मोदीजी के हाथ मजबूत कर रहा है।’

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए लिखा, ‘अपनी स्थापना के 40 वर्षों में ही भाजपा न केवल भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत स्तंभ बन चुकी है बल्कि जनता के विश्वास का केंद्र भी बन चुकी है। इसका श्रेय पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं और सशक्त नेतृत्व को जाता है। भाजपा के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। आज भाजपा का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के हाथों में है जो देश और दल दोनों को मजबूत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में इस समय भारत कोरोना वायरस के विरुद्ध एक जंग लड़ रहा है। देश प्रधानमंत्रीजी के साथ खड़ा है और उन पर गर्व कर रहा है।’

भाजपा भले 1980 में बनी लेकिन इससे पहले ही 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेस से अलग होकर भारतीय जनसंघ बनाया था।

The post भाजपा स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने कहा – एकजुट और कोरोना वायरस से मुक्त भारत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bjp-foundation-day-pm-modi-said-unite-and-free-india-from-corona-virus/

No comments:

Post a Comment