Friday, April 10, 2020

बीएसई, एनएसई और कमोडिटी बाजार गुड फ्राइडे पर बंद रहेंगे

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) गुड फ्राइडे के कारण 10 अप्रैल को बंद रहेंगे। धातु और सराफा सहित थोक जिंस बाजार भी बंद रहेंगे। साथ ही, फॉरेक्स कमोडिटी फ्यूचर्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। कल के कोरबार में रुपया 76.28 प्रति डॉलर (डॉलर) के निचले स्तर को छूने के बाद 76.28 प्रति डॉलर (डॉलर) पर बंद हुआ। 9 अप्रैल को सेंसेक्स 1265.66 अंक बढ़कर 31,159.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 363.15 अंक बढ़कर 9,111.90 के स्तर पर बंद हुआ है। कल के कारोबार में एमएंडएम, मारुति सुजुकी, सिप्ला, टाटा मोटर्स और टाइटन निफ्टी सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इसी समय, एचयूएल, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक (बैंक) और UPL निफ्टी के शीर्ष हारे थे।

The post बीएसई, एनएसई और कमोडिटी बाजार गुड फ्राइडे पर बंद रहेंगे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bse-nse-and-commodity-markets-will-remain-closed-on-good-friday/

No comments:

Post a Comment