Tuesday, October 1, 2019

मानसून में पैरों को इन तरीकों से रखें स्‍वस्‍थ

बारिश के मौसम में पैरों से लेकर स्किन तक की देखभाल करनी पड़ती है लेकिन अकसर हम पैरों को नजरअंदाज कर देते हैं। उमस की वजह से पसीना और चिपचिपापन होना आम बात है और इस मौसम में पैरों में फंगल इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए आपको नियमित अपने पैरों की देखभाल करना जरूरी है। अपने पैरों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए आप घर पर ही ये पैक तैयार कर सकते हैं। हिना मेहंदी पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें। इसे अपने पैरों पर लगाकर सूखने दें। हिना में रोगाणुरोधक गुण भी होते हैं इसलिए ये ना केवल बैक्‍टीरिया को दूर करती हैं बल्कि पैरों के मामूली घावों को भी ठीक करती है।

ये त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद कर सकती हैं। इससे रक्‍त प्रवाह और त्‍वचा की सेहत बेहतर होती है। मुल्‍तानी मिट्टी में नीम पाउडर और लैवेंडर ऑयल मिलाएं। इस पेस्‍ट को पैरों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब पानी से धोकर जैतून के तेल से मालिश करें। नींबू एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट और कीटाणुनाशक है। अगर आपके पैरों में बारिश की वजह खुजली हो रही है तो नींबू के रस में सिरका और ग्लिसरीन मिलाकर पैरों पर लगाएं। आप प्‍याज के रस से पैरों की मालिश भी कर सकते हैं। गुलाब जल या सादे पानी में हल्‍दी मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें। इसे पैरों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

अब गुनगुने पानी से पैरों को धोकर सुखा लें और मॉइश्‍चराइज करें। हल्‍दी में बैक्‍टीरियल-रोधी और फंगल-रोधी गुण होते हैं। पैरों पर हल्‍दी के पेस्‍ट को लगाने से फंगल संक्रमण दूर होता है। पैरों के लिए तुलसी का पेस्‍ट भी फायदेमंद है। मॉनसून में पुदीने से बनी क्रीम और फुट स्‍क्रब फायदेमंद होता है क्‍योंकि पुदीने को एंटीसेप्टिक गुणों के लिए जाना जाता है और ये प्राकृतिक डियोड्रेंट के रूप में भी कार्य करता है। अगर बारिश की वजह से पैरों से बदबू आ रही है तो पुदीने के पानी से अपने पैरों को धोएं। पानी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर उबाल लें।

इस पानी के ठंडा होने के बाद इससे पैरों को साफ करें। आप पुदीने के तेल से स्‍क्रब भी तैयार कर सकते हैं। एक कप नमक, थोड़ा ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल लें और उसमें कुछ बूंदें पुदीने के तेल की डालें। इसका स्‍क्रब तैयार कर लें। इस पेस्‍ट से 10 मिनट तक पैरों को स्‍क्रब करें। गुनगुने पानी से पैरों को धोएं और मॉइश्‍चराइजर लगाएं। पुदीने के तेल में एंटीसेप्टिक और दर्द निवारक गुण होते हैं, नारियल या जैतून का तेल त्‍वचा को मुलायम करता है।

The post मानसून में पैरों को इन तरीकों से रखें स्‍वस्‍थ appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/keep-feet-healthy-in-monsoon-in-these-ways/

No comments:

Post a Comment