व्यक्ति द्वारा की गई मेहनत का फिल भगवान उसे एक न एक दिन जरुर देता है। यानि उस व्यक्ति पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है। वहीं कहीं ऐसा भी देखने को मिलता है कि अच्छा-खासा कारोबार होने के बावजूद व्यक्ति धीरे-धीरे कंगाव होने लगता है। शास्त्रों के मुताबिक ऐसा रोजमर्रा की जिंदगी में की गई छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होता है। आइए आज जानते हैं भला ऐसी कौन-कौन सी गलतियां हैं जिन्हें करने से व्यक्ति धनवान होने की जगह कंगाल होने लगता है।
रविवार को न करें ये गलतियां
रविवार के दिन कांच या फिर तांबे के बर्तन में भोजन करना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति के मान-सम्मान को हानि पहुंचती है। साथ ही इस दिन घर में रखे तुलसी के पौधे को पानी नहीं देना चाहिए। इससे घर की सुख-स्मृद्धि में बाधा उत्पन्न होती है।
सूर्योदय के बाद उठना
ज्यादातर लोग कामकाज के चक्कर में रात के वक्त देर तक जागते और फिर सुबह देर से उठते हैं। किसी व्यक्ति के पास धन दौलत चाहे जितना भी हो अगर वह सूर्योदय के बाद जागता है तो धीरे-धीरे इस चीज का असर उसके कमाए हुए धन-दौलत पर पड़ने लगता है।
कांटेदार पौधे
किसी भी तरह के कांटेदार पौधे भूलकर भी घर में ना रखें। आप चाहें तो ऐसे पौधों को घर के बाहर रख सकते हैं। घर के अंदर कांटेदार पौधे रखने से घर में नेगेटिविटी फैलती है। जिसका सीधा असर आपके कमाए हुए धन पर पड़ता है।
मंदिर में रात भर रखे फूल
घर में मंदिर बनवाना अच्छी बात है, मगर उसकी देखभाल करना भी बहुत जरुरी है। भगवान को अर्पित फूल जब मुरझा जाएं तो उन्हें भगवान के आगे से उठा लेना चाहिए। मुरझाए हुए फूल मंदिर में पड़े रहने से इसे भगवान का अपमान माना जाता है।
नियमित पूजा-पाठ
जिन घरों पर नियमित पूजा पाठ नहीं होती है वहां पर ज्यादा देर तक देवी लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। रोजाना सुबह-शाम पाठ-पूजा करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही रोज भगवान को याद करने से जीवन में आने वाली अनेक कठिनाइयों का सामना आप खुलकर कर सकते हैं।
The post सब कुछ होने के बावजूद इन गलतियों की वजह से लोग अचानक हो जाते हैं कंगाल ! appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/in-the-monsoon-keep-the-feet-in-these-ways-despite-being-healthy-people-suddenly-become-pauper-due-to-these-mistakes/
No comments:
Post a Comment