Monday, February 24, 2020

ब्लीच लगाने से सेंसिटिव स्किन पर हो जाती है रेडनेस तो लगाएं नेचुरल पैक

ग्लोइंग स्किन के लिए लड़कियां हर महीने पार्लर जाकर ब्लीच करवाती हैं। मगर, ब्लीच में यूज होने वाले कैमिकल्स सेंसटिव स्किन के लिए हानिकारक है। इस तरह की स्किन पर ब्लीच करने से रैडनेस, दानें जैसी प्रॉब्लम्स हो जाती है। अगर आप ब्लीच जैसा निखार पाना चाहती है तो उसके लिए नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन को कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

सेंसटिव स्किन पर ब्लीच करने के नुकसान

. त्वचा पर तेज जलन होना
. स्किन पर लाल चक्ते पड़ना
. आखें में लालपन और पानी गिरना
. रंगत धीरे-धीरे सांवली होने लगती है
. स्किन पर रैशेज और खुजली

क्या करें?

अगर ब्लीच करवाने से स्किन में ऐसी समस्याएं हो रही है तो सबसे पहले बर्फ लगाएं। आप चाहें तो नारियल तेल या एलोवेरा जैल भी लगा सकते हैं। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और ब्लीच के साइड-इफैक्ट्स कम होंगे।

कैमिकल युक्त ब्लीच नहीं, होममेड पैक से पाएं ब्लीच जैसा निखार…

मसूर की दाल

मसूर की दाल को पीसें और उसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में नेचुरल निखार आएगा।

टमाटर का रस

स्किन को ब्लीच जैसा निखार देने के लिए आप टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर भी यूज कर सकती हैं। दोनों को मिक्स करके हल्के हाथों से मसाज करें और फिर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं।

दही

दही भी एक अच्छे ब्लीच के रूप में काम करता है। दही को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करें। अब इसे थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दे। बाद में अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं।

The post ब्लीच लगाने से सेंसिटिव स्किन पर हो जाती है रेडनेस तो लगाएं नेचुरल पैक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/by-applying-bleach-redness-is-applied-on-sensitive-skin-then-apply-natural-pack/

No comments:

Post a Comment