यूज़र्स को अच्छे स्मार्टफोन्स का इंतजार रहता है और जब ऐसा कोई प्रोडक्ट बाज़ार में आता है तो उसका डिमांड भी उतनी ही होती है। इन दिनों सैमसंग के फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप के चारों ओर चर्चे हो रहे हैं। सैमसंग कंपनी ने इसे हाल ही में पेश किया है और भारत में इसके लॉन्च होने के साथ ही यह 1.1 लाख रुपए वाला फोन कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस फोन को भारत में पेश कर दिया है और यह 26 फरवरी से शिप होना शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को हुई इसकी पहली सेल में यह फोन ही देखता है।
शुक्रवार को सैमसंग ने अपनी पहली सेल सुबह 11 बजे से रखी थी और अगले कुछ मिनटों बाद कंपनी को लिखना पड़ा की यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। फोन को कंपनी ने 1,09,999 लाख रुपए के प्राइज टैग के साथ पेश किया है। हालाँकि, यह भारत में अमेरिका और यूरोप के मुकाबले अधिक स्पष्ट है। फोन को तीन कलर ऑप्शन्स मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड में उपलब्ध कराया जाएगा।
अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो 6.7 इंच की फुल एचडी + डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन का दूसरा कवर डिस्प्ले 1.06 इंच का है। पंच होल कैमरा के साथ इसका डिस्प्ले फोल्डेबल है। कैमरों की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का वाइडस्क्रीन-ऐंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा ओआईएस सपॉर्ट और 8X डिजिटल जूम से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का एक कैमरा मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 855+ 7nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन में ईएसआईएम के साथ सिम्बियन सिम सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
The post लॉन्चिंग के कुछ मिनटों के बाद ही सैमसंग का बिक गया यह स्मार्टफोन appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/this-smartphone-was-sold-by-samsung-only-after-a-few-minutes-of-launching/
No comments:
Post a Comment