Monday, February 3, 2020

फैशन में नथ का बढ़ता ट्रेंड, इससे आप दे सकेंगी वेडिंग और ट्रेडिशनल फंक्शन में अलग लूक

फैशन की इस बदलती दुनिया में कोई भी पुराना फैशन कभी भी वापस आ सकता है और इसी बदलते दौर में एक बार से नथ का ट्रेंड वापिस धमाल मचा रहा है। वेडिंग और ट्रेडिशनल फंक्शन में आजकल लड़कियां नथ को अपनी ड्रेस के साथ मैच करती नजर आ रही है। नथ को पहनने से आपकी सुदंरता और बढ़ जाती है और इसी के चलते शादी के दिन नाक की नथ दुल्हन की खूबसूरती को और भी बढ़ देती है।लडकियों में फैशन और स्टाईलिश लूक देने के लिए सही नथ को अपनाना बेहद मुश्किल बनता है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्टाइल के अनुसार किस प्रकार की नथ पहन सकती है।सबसे पहले हम बात करते है, चेन नथ का चुनाव करने की।इस नथ की खासियत इस बात की होती है कि आप चेन नथ को ट्रेडिशनल और फ्यूजन ड्रेस के साथ भी पहन सकते है और इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आ सकती है।

इसके साथ आप गोल्डन जड़तार नथ को भी पहन सकती है और इस जड़तार नथ को आप साड़ी, लहंगा-चोली या अनारकली ड्रेसेस के साथ पहनकर सुंदर दिख सकती है।इसके बाद हम बात करते है कुंदन नथ की जो कि लहंगे या रफल साड़ी के साथ मैच करने वाली होती है।

कुदंन नथ को पहनने से राजस्थानी लूक नजर आता है और अगर आपको महाराष्ट्रियन लुक चाहिए तो फिर स्टड नथ पहन सकती हो।इसके अलावा वेडिंग और ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए आप मोती नथ को भी पहन कर बेहद खूबसूरत लूक दे सकती है।

मोती नथ स्टाइलिश दिखने के साथ शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम भी करते है।इस नथ को आप सॉलिड ड्रेसेस के साथ पहन सकती है।

The post फैशन में नथ का बढ़ता ट्रेंड, इससे आप दे सकेंगी वेडिंग और ट्रेडिशनल फंक्शन में अलग लूक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/increasing-trend-of-nath-in-fashion-this-will-allow-you-to-look-different-in-wedding-and-traditional-functions/

No comments:

Post a Comment