किसी भी शादी ब्याह में अक्सर देखा जाता है जब महिलाएं खुद को
ट्रेडिशनल या एथनिक लुक देने के लिए भारी भरकम ड्रेसेज पहनकर साथ ही हैवी मेकअप करती हैं। लेकिन केवल मेकअप और आउटफिट से ही बात नहीं बनती । यदि आप भी एथनिक लुक को क्मपलिट करना चाहती हैं तो यूज करें पोटली बैग्स,जी हां ये बैग्स आपको परफेक्ट लुक तो देंगे ही साथ ही इसे कैरी करना भी बेहद आसान होता है।
हैवी साड़ी पोटली बैग- यदि आप अपने साड़ी के लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं तो आप हैवी साड़ी के साथ क्लच या बैग की जगह पोटली बैग लें। यह हाथ में टांगने से आपका लुक तो एथनिक लगेगा ,साथ ही आप अपने आप को परफेक्शन भी दें पाएंगी।
लहंगा विथ पोटली बैग- यदि आपने लहंगा वियर किया है तो ऐसे में यदि आप हैंडबैग साथ में रखती हैं तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप लहंगा जब भी वियर करें तो उसके साथ पोटली बैग कैरी करें। इससे आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा साथ ही आप अपना छोटा-मोटा सामान, मोबाइल,लिपस्टिक इत्यादि भी इसमें रख सकती हैं।
सूट विथ पोटली बैग- यदि आप सलवार सूट पहनकर अपने लुक को स्टाइल दे रहीं हैं तो ऐसे में आपको चाहिए कि आप सलवार सूट के साथ पोटली बैग कैरी करें। यदि आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो ये स्टाइल आप पर काफी अच्छा लगेगा।
The post पाना चाहती है एथनिक लुक तो आउटफिट के साथ ट्राय करें पोटली बैग्स appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/want-to-get-an-ethnic-look-try-out-baggy-bags-with-outfits/
No comments:
Post a Comment