Saturday, February 1, 2020

धनवान वही बनते हैं जो करते हैं ये उपाय, शास्त्रों में है वर्णन

धनवान बनने का सपना हर कोई देखता है। इसके लिए वह जी जान लगाकर मेहनत भी करता है। शास्त्रों में आय में वृद्धि के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं।

  • आप अपनी इनकम में वृद्धि के लिए मंत्रों का जप कर सकते हैं। नियमित स्फटिक माला से ‘ओम श्रीं महालक्ष्मयै नमः’ मंत्र का जप करें।
  • धन में वृद्धि के लिए रत्न और माला भी धारण किया जा सकता है। आप चाहें तो इसके लिए माणिक्य, मोती और मूंगा धारण कर सकते हैं। रत्न धारण करते ध्यान रखें कि आपकी राशि के साथ किसके संबंध अधिक बेहतर हैं।
  • एक मुखी रुद्राक्ष और ग्यारह मुखी रुद्राक्ष भी धन वृद्धि में सहायक होता है। आप चाहें तो इन्हें धारण कर सकते हैं।
  • धन बाधा दूर करने के लिए चावल, दूध और चांदी का दान कर सकते हैं।
  • शुक्रवार के दिन लाल वस्त्र में जटा वाला नारियल जल में प्रवाहित करने से धन आगमन में आने वाली बाधा दूर होती है।
  • कनकधारा स्तोत्र और लक्ष्मी स्तोत्र धन वृद्धि के लिए यह दो स्तोत्र बहुत ही लाभपद्र माने जाते हैं। इन्हें नियमित पढना चाहिए।
  • नियमित कुबेर और देवी लक्ष्मी की पूजा करें। इससे आय में वृद्धि के साथ बरकत भी आती है।
  • बुधवार या शुक्रवार के दिन किन्नर मिल जाए तो उन्हें दान दें और उनसे आशीर्वाद स्वरूप एक सिक्का मांग लें और इसे हमेशा अपने पर्स में रखें।

The post धनवान वही बनते हैं जो करते हैं ये उपाय, शास्त्रों में है वर्णन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/wealthy-people-become-those-who-do-this-remedy-it-is-mentioned-in-the-scriptures/

No comments:

Post a Comment