Sunday, February 2, 2020

हिमाचल में अचानक बिगड़ा मौसम, शिमला और रोहतांग समेत चोटियों पर बर्फबारी

हिमाचल में मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच शनिवार को राजधानी शिमला, कुफरी, रोहतांग, चंबा के जोत समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में पांच फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।

छह और सात फरवरी को प्रदेश में मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद मौसम ने फिर करवट बदल ली है। शनिवार को रोहतांग के साथ ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी और शीतलहर चलने से तापमान में भारी गिरावट आई है।

लोगों की दुश्वारियां और बढ़ गई हैं। बर्फबारी से मनाली-लेह, आनी-जलोड़ी-औट एनएच समेत 162 सड़कें अभी भी ठप हैं। कुल्लू प्रशासन ने हिमखंड गिरने के खतरे को देखते हुए सैलानियों और लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

जिला चंबा के जोत में शनिवार को छह इंच ताजा बर्फबारी हुई। पांगी मार्ग बंद होने से कई क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार देर रात बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी से जिले में फिर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

जिले के भावानगर उपमंडल की 14, कल्पा और पूह खंड की 22 ग्रामीण सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई हैं। उधर, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 18.5, कांगड़ा में 17.1, बिलासपुर में 17.0, हमीरपुर में 16.8, सुंदरनगर में 16.5, भुंतर में 16.6, सोलन में 15.0, नाहन में 14.4, चंबा में 15.4, धर्मशाला में 9.4, शिमला में 7.6, डलहौजी में 2.3, कल्पा में माइनस 0.2 और केलांग में माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

क्षेत्र न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
केलांग – 15.0
कल्पा – 8.4
मनाली – 3.0
शिमला – 2.0
धर्मशाला 2.8

मनाली में बर्फ के बीच मस्ती करने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी सोलंगनाला व अन्य स्नो प्वाइंटों पर पहुंचे। वहीं, ताजा बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही फिर बाधित हो गई है। कुफरी-फागू में बर्फबारी से शनिवार दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही बाधित रही।

ताजा बर्फबारी से किन्नौर जिले में शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है। कंपकंपाती ठंड में जिले के हजारों लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। जिले की 36 ग्रामीण सड़कें एक बार फिर बर्फबारी के कारण फिर से बंद हो गई हैं। शनिवार सुबह रिकांगपिओ से भी बसों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। निगम की बसों को पोवारी से ही चलाया गया।

The post हिमाचल में अचानक बिगड़ा मौसम, शिमला और रोहतांग समेत चोटियों पर बर्फबारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sudden-snowfall-in-himachal-snowfall-on-the-peaks-including-shimla-and-rohtang/

No comments:

Post a Comment