सैमसंग पिछले साल की तरह ही इस साल भी कई बजट और मिड बजट डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने तीन स्मार्टफोन्स सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट, एस 10 लाइट और गैलेक्सी ए 51 को लॉन्च किया है।
ये डिवाइसेज को लॉन्च करने के बाद कंपनी 12 फरवरी को अनपैक्ड इवेंट में कई और डिवाइसेज अनाउंस कर सकती है। पिछले साल की तरह ही इस साल भी कंपनी गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज के कई डिवाइसेज बैक-टू-बैक लॉन्च कर सकती है।
पिछले हफ्ते गैलेक्सी A51 को लॉन्च किया गया है। अब कंपनी अपने गैलेक्सी ए सीरीज के एक और मिड बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 41 को लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A41 में MediaTek Helio P65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में ऑक्टाकोर सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
फोन 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन को और भी स्टोरेज ऑप्शन के लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लिस्टिंग में इसके सिंघल कोर और मल्टी कोर स्कैन को भी दर्शाया गया है। इसको सिंघल कोर में 1,684 का स्कैल मिला है। वहीं, मल्टी कोर में इसे 5,043 का स्कैल मिला है। फोन में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A41 के अलावा सैमसंग गैलेक्सी A40 को भी पिछले दिनों सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टेड किया गया है। यह स्मार्टफोन को भी कंपनी इस साल लॉन्च कर सकती है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा एनर्जी दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं, फोन में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। वहीं, बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 3,100 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
The post 2020 में एक और मिड बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 41 को लॉन्च करने वाली: सैमसंग appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/to-launch-another-mid-budget-smartphone-galaxy-a41-in-2020-samsung/
No comments:
Post a Comment