Saturday, February 1, 2020

आप भी अकेले जा रहें हैं ट्रिप पर तो ध्यान रखें इन बातों का

कुछ समय पहले तक लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ घुमना फिरना या सफर पर जाना पसंद करते थे लेकिन आजकल लोग अपने तौर तरीके और अपनी आजादी को एंजॉय करने के लिए अकेले सफर पर जाना पसंद करते हैं। यदि आप भी अकेले जा रहे हैं सफर पर तो हम आपको बता रहे कुछ ऐसी बातों के बारे में जो अक्सर आपको सफर के दौरान ध्यान रखनी चाहिए।

रिसर्च है जरूरी- यदि आप भी किसी जगह पर पहली बार यदि अकेले सफर के लिए जा रहे हैं तो ध्यान रखें सबसे पहले उस जगह के बारे में पूरी रिसर्च करें। वहां आने-जाने के लिए साधान के साथ ही वहां के बारे में अन्य पूरी जानकारी भी रखना जरूरी है।

सुरक्षा का रखें ध्यान- यदि आप भी अकेले सफर पर जा रहे हैं तो बस या ट्रेन के साथ ही उस जगह पर भी अपनी सुरक्षा को पूरा ध्यान रखें। क्योंकि कई बार आपकी नासमझी या अनदेखी की वजह से आप भी किसी अ​​प्रिय घटना का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि सुरक्षा के साथ ही ​सेफ्टी टूल्स भी आप अपने साथ रखें।

आसपास के लोगों पर रखें नजर- यदि आप भी अकेले सफर पर जा रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें । ऐसे ही हर किसी इंसान पर विश्वास ना करें। साथ ही आपके आसपास मौजूद लोगों व आसपास के माहौल का पूरा ध्यान रखें। क्योंकि कई बार आपका ध्यान ना होने पर लोग इसका फायदा भी उठा सकते हैं। इसलिए अपने आस-पास कौन चल रहा है ,कौन बैठा है सम्ब​न्धित सभी जानकारी आपको होनी चाहिए।

The post आप भी अकेले जा रहें हैं ट्रिप पर तो ध्यान रखें इन बातों का appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-are-going-alone-on-trip-then-keep-these-things-in-mind/

No comments:

Post a Comment