Saturday, February 1, 2020

बढ़ानी है त्वचा की रंगत तो एलोवेरा को इस तरह करें यूज

सुन्दर व गुड लुकिंग आज के इस समय में कौन नहीं दिखना चाहता , चाहे इसके लिए ब्यूटी प्रॉडक्टस में हजारों रूपए खर्च हो जाए या ब्यूटी पार्लर में कई घंटों का समय व पैसा बर्बाद हो जाए , लेकिन जब तक कुछ लोग हमारी तारीफ ना कर दें तब तक मन में यही लगा रहता है कि मैं अच्छी लग रही हूं या नहीं ।

युवतियां महिलाओं को यह अन्दाजा ही नहीं कि इस तरह कि खूबसूरती ना केवल कुछ समय के लिए है बल्कि यह खूबसूरत दिखने की होड आपकी त्वचा को कितना नुकसान पहुंचा रही हैं। लेकिन यदि हम आपसे कहें कि आप नेचुरली ऐलोवेरा के उपयोग से खूबसूरत त्वचा के साथ ही स्कीन सम्बन्धित सभी परेशानियों से भी मुक्त करता है।

नाइट क्रीम की जगह ऐलोवेरा का करें इस्तेमाज
ऐलोवेरा फेस वॉश , क्रीम , स्क्रब व जेल इत्यादि से तो हम सभी परिचीत हैं तथा इसका उपयोग हम करते भी हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यदि हम ऐलोवेरा को नाइट क्रीम की तरह उपयोग करें तो यह ना केवल हमारी स्कीन को ग्लोइंग बना देगा बल्कि हमारी त्वचा को हैल्थी भी रखेगाा ।

ऐलोवेरा से निर्मित ब्यूटी प्रोडक्टस है फायदेमंद
ऐलोवेरा प्रोडक्टस हमारी त्वचा को शुष्क व खराब होने से बचाते हैं इसके साथ ही यदि रात को सोने से पहले ठंडे पानी से मुंह धोकर यदि हम ऐलोवेरा जेल से हल्के हाथों से फेस पर मसाज कर के सो जाएं तो यह हमें ठण्डक व बेदाग खूबसूरती भी देता है।

The post बढ़ानी है त्वचा की रंगत तो एलोवेरा को इस तरह करें यूज appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-want-to-enhance-your-skin-color-then-use-aloe-vera-in-this-way/

No comments:

Post a Comment