Saturday, February 1, 2020

मेहंदी के रंग को आप भी चाहते हैं हटाना तो फॉलो करें ये टिप्स

भारतीय संस्कृति में महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने का काफी महत्व है। ऐसे में हर व्रत त्यौंहार इत्यादि पर सुहागिन महिलाएं हाथों में मेंहदी जरूर लगाती हैं । लेकिन कई बार देखा जाता है जब मेहंदी रचती है तब तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन दो या चार दिन बाद जब वो आधी अधुरी हाथों में रह जाती है तो इससे हमारे हाथों की खूबसूरती खराब हो जाती है।

ऐसे में यदि आप भी इस तरह की मेंहदी को जल्दी हटाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं वो खास टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी मेहंदी को आसानी से हटा सकते हैं।

टूथपेस्ट लगाएं- यदि आप भी मेंहदी के रंग को जल्द से जल्द अपने हाथ या पैरों से हटाना चाहते हैं तो टूथपेस्ट काफी फायदेमंद होगा। आप इसके लिए टूथपेस्ट को हाथ में लगाएं । और दस मिनट तक अच्छी तरह मसाज करेंं । ​उसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें । आप पाएंगे कि आपकी मेंहदी जल्द ही हट जाएगी।

नींबू लगाएं- नींबू ​लिपस्टिक नेलपॉलिश व अन्य दागों को हटाने में भी सहायक होता है। ऐसे में यदि आप भी मेहंदी हटाना चाहते हैं तो नींबू से हाथ या पैर पर मसाज करें। और दस मिनट बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें आपकी मेंहदी हल्की हो जाएगी। वहीं यदि आप यह नहीं करना चाहते हैं तो नींबू को काटकर पानी के टब में रस डालें। अब अपने हाथ पैरों को टब में रखकर ​नींबू का छिलका रगड़ें ऐसा करने से आपके हाथ साफ हो जाएंगे।

The post मेहंदी के रंग को आप भी चाहते हैं हटाना तो फॉलो करें ये टिप्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-want-to-remove-the-color-of-mehndi-then-follow-these-tips/

No comments:

Post a Comment