Saturday, April 4, 2020

कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया क्वारनटीन

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप गहराता जा रहा है। इस बीच दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल के 108 सदस्यों को क्वारनटीन किया गया है । इन 108 सदस्यों में डॉक्टरों,नर्सों सहित अस्पताल के कर्मचारी भी मौजूद हैं। अस्पताल प्रशासन ने यह कदम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में दो ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो इस अस्पताल में दूसरी बीमारियों का इलाज कराने आए थे। वहीं अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पहले इन मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे लेकिन जब इनका टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके बाद अस्पताल के 108 सदस्यों को क्वारनटीन किया गया है। इसमें से 85 सदस्यों को होम क्वारनटीन किया गया है जबकि 23 को अभी अस्पताल में रखा गया है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 400 के लगभग हो गई है इसमें से 250 से अधिक मामले निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों से जुड़े हैं। वहीं मरकज से लाए गए और एक व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों संख्या पांच हो गई है। राज्य सरकार की तरफ से इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

The post कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए गंगाराम अस्पताल के 108 स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया क्वारनटीन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/108-health-workers-of-gangaram-hospital-who-came-in-contact-with-corona-infected-patients-were-quarantined/

No comments:

Post a Comment