Saturday, April 4, 2020

पिछले 24 घंटे में 601 नए मामले, एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह नए मरीजों की एक दिन में अभी तक की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले 24 घंटों में इतने ज्यादा नए मामले सामने नहीं आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक भारत में कोरोना के 2,902 मामले हो गए हैं। कल से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कल 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं, कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है और 183 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 17 राज्यों में तब्लीगी जमात से संबंधित लोगों में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल मामलों में 30 प्रतिशत एक जगह से संबंधित हैं। इसीलिए हमारा हर स्तर पर एक ही प्रयास होना चाहिए कि हम मिलकर काम करें और कहीं कोई चूक न हो।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नौ प्रतिशत कोरोना के मरीजों की उम्र 0 से 20 साल के बीच है। 42 प्रतिशत 20-40, 33 प्रतिशत 40-60 और 17 प्रतिशत मरीज 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं। वहीं, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग 22,000 तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को बड़े पैमाने पर क्वारंटीन में रखा गया है।

The post पिछले 24 घंटे में 601 नए मामले, एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/601-new-cases-in-the-last-24-hours-the-largest-figure-in-a-day-so-far/

No comments:

Post a Comment