केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप लांच करने की जानकारी दी है। इसके साथ ही आयुष मंत्रालय के इम्यूनिटी बढ़ाने के उपायों को भी शेयर किया है। बोर्ड ने सभी छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ से प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप 5 अप्रैल दीया और कैंडल जलाने को कहा है।

सीबीएसई के अनुसार, आरोग्य सेतु ऐप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा।
क्या है ये ऐप
आरोग्य सेतु ऐप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।
दीया जलाने की अपील
सीबीएसई ने सभी छात्रों, अध्यापकों और अन्य स्टाफ से अपील की है कि सभी 5 अप्रैल 2020 को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर के दरवाजे के बाहर अथवा बालकनी में खड़े होकर दीया या कैंडल अवश्य जलाएं। इसके साथ ही बोर्ड ने अपने घरों से बाहर न जाने की भी अपील की है।
The post सीबीएसई ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की दी जानकारी, छात्रों से 5 अप्रैल को कैंडल जलाने की अपील appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/cbse-launches-arogya-setu-app-informs-students-to-burn-candles-on-april-5/
No comments:
Post a Comment