हर लड़की चाहती हैं कि वो शादी के दिन सबसे अलग दिखे। इसके लिए वो अपनी ब्राइडल आउटफिट्स से लेकर फुटवियर तक पर खास ध्यान देती हैं। बात अगर ब्राइडल ज्वैलरी की करें तो उसका ट्रैंड समय के साथ बदलता रहता है। हालांकि हर लड़की अपने लहंगे के साथ रैड, पिंक, गोल्डन कलर की ज्वैलरी वियर करती है।

मगर, आजकल ग्रीन कलर की ज्वैलरी का ट्रैंड भी खूब देखने को मिल रहा है। ग्रीन कलर की ज्वैलरी को आप हर रंग के लहंगे के साथ मैचिंग करके पहन सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट ग्रीन ज्वैलरी के कुछ यूनिक डिजाइन्स जो आपको परफेक्ट ब्राइडल लुक देंगे।
The post रैड या पिंक नहीं, ट्राई करें ग्रीन ज्वैलरी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/try-green-jewelery-not-red-or-pink/
No comments:
Post a Comment