करीना कपूर स्टाइलिश होने के साथ ही खूबसूरत भी हैं। एथिनक हो या मॉडर्न हर लुक में लाजवाब नजर आती हैं। फिर दुल्हन बनी करीना कैसे खूबसूरत न लगतीं? पति सैफ के साथ कराए एक फोटोशूट की क्लोजअप तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो सैफ की दुल्हन के अवतार में बेहद खूबसरत लग रही हैं।

करीना कपूर की इस तस्वीर में मुस्लिम ब्राइडल के अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हैवी चांदबाली स्टाइल मांगटीका के साथ चोकर नेकपीस और साइड मांगटीका के साथ मेकअप को बैलेंस किया गया है। जिससे ज्वैलरी का लुक उभरकर आए। कोहल आईज और पिंक लिप्स के साथ करीना ने इस लुक को पूरा किया है।
वहीं दुल्हन बनीं करीना ने ग्लोडन ऑरेंज रंग की चुनरी सिर पर ओढ़ी है जिसे देख कोई भी लड़की स्टाइल टिप्स ले सकती है। बता दें कि करीना ने अपने निकाह के दिन सैफ की मां शर्मिला टैगोर का शरारा पहना था। जिसे रितु कुमार ने रीडिजाइन किया था।
करीना कपूर का एक और स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है। जिसमें वो फैशन मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह ग्लैमरस अंदाज और स्मोकी आईज में करीना का लुक बेहद खास है।
The post करीना कपूर की शादी की अनदेखी तस्वीर हो रही वायरल, दुल्हन के अवतार में लग रहीं बेहद खूबसूरत appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/unseen-picture-of-kareena-kapoors-wedding-getting-viral-looking-gorgeous-in-the-brides-avatar/
No comments:
Post a Comment