कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इतने दिनों तक घर में रहने के कारण तमाम लोगों को बोरियत भी हो रही हैं तो कई ऐसे लोग भी है जो खुद का मनोरंजन करने के लिए कोई न कोई साधन सर्च कर लेते हैं। इस लिस्ट में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी शामिल है। वह क्वारंटाइन में अपनी फैमिली के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं। नवरात्र के आखिरी दिन रामनवमी को एक्ट्रेस बेहद ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं।
रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम से ये तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह फैंस को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दे रही हैं।
रश्मि देसाई के लुक की बात करें तो उन्होंने फैशन डिजाइनर कोमल संधु के कलेक्शन से ग्रे और पिंक कलर का हाफ स्लीव्स सलवार-सूट पहना।
इस लुक के साथ रश्मि से खूबसूरत मैचिंग चुनरी ओढ़ी। वहीं लाइट मेकअप, पिंक लिपस्टिक औप बढ़ी सी गोल्डन मांगबेदी और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।
इस सिंपल लुक में रश्मि बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रश्मि क्वारंटाइन में अपनी मां के साथ ज्यादा वक्त बीता रही हैं।
The post क्वारंटाइन में ट्रेडिशनल अवतार में बेहद खूबसूरत नजर आईं रश्मि देसाई, देखें तस्वीरें appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/rashmi-desai-looked-very-beautiful-in-a-traditional-avatar-in-quarantine-see-photos/
No comments:
Post a Comment